National Spokesperson of BJP Sambit Patra, on July 25 lambasted at Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot over his connection with Special Operations Group (SOG). He said that Gehlot is using the SOG against opposition as a ‘caged parrot’.Watch video,
सचिन पायलट के बगावत के बाद से ही राजस्थान में सियासी हलचल लगातार जारी है. और सीएम अशोक गहलतो के सिताके गर्दिश में नजर आ रहे हैं. वहीं कांग्रेस के अंदरुनी कलह के बीच बीजेपी मौका नहीं छोड़ना चाहती है यहीं वजह है कि बीजेपी लगातार गहलोत सरकार पर हमलावर है. संबित पात्रा ने कहा SOG को हेड कर रहे अनिल पालिवाल, उनकी धर्मपत्नी और उनके परिवार का बिजनेस कनेक्शन सीएम अशोक गहलोत के परिवार के साथ है. देखें वीडियो
#AshokGehot #SambitPatra #RajasthanCrisis